भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक प्रबंधक बलराम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक संचारण-संधारण वृत्त मुरैना पी.के. शर्मा ने बताया कि मुरैना द्वितीय संभाग के जिगनी वितरण केन्द्र में पदस्थ बलराम सिंह को बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लगा पाने, उपभोक्ता शिकायतों का निराकरण करने के कार्यों में लापरवाही बरतने के साथ ही निर्देशों की अव्हेलना करने तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में बलराम सिंह का मुख्यालय प्रबंधक सबलगढ़ शहर, उप संभागीय कार्यालय सबलगढ़ नियत किया गया है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओंकारेश्वर जिला खंडवा में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, संत समागम, ब्रहमोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संत-जन से एनएचडीसी विश्राम गृह में भेंट की। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद जी गिरी महाराज, परमात्मानंद जी, स्वामी स्वरूपानंद जी, स्वामी तीर्थानंद जी महाराज सहित अन्य संतों से भेंट की।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितम्बर शुक्रवार को उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा समारोह में विशेष रूप से शामिल होंगे।
भोपाल। राज्य शासन द्वारा पुलों के निर्माण में गुणवत्ता संबंधी जारी निर्देशों के अनुसार अब पुल निर्माण के लिये स्थल चयन अधीक्षण यंत्री द्वारा किया जायेगा । मुख्य अभियंता सेतु परिक्षेत्र को 200 मीटर से अधिक लम्बाई के कम से कम 50 प्रतिशत पुलों के स्थल चयन का प्रमाणीकरण करना होगा। लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
भोपाल। प्रदेश में एक अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य 12 हजार 983 दिव्यांगजन और वरिष्ठजन को 17 करोड़ 52 लाख 21 हजार रूपये के सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके हैं। एल्मिको द्वारा पुन: 24 सितम्बर को प्रदेश के 19 जिलों के 8 हजार 277 दिव्यांग और वरिष्ठजन को 9 करोड़ 53 लाख 79 हजार रूपये लागत के सहायक उपकरण दिये जायेंगे। श्रवण यंत्र ट्रायसिकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, वाकर, कृत्रिम अंग, आर्थोपेडिक एवं ब्लाइंड स्टिक, मानसिक दिव्यांगों को एमआर किट, टीचिंग लर्निंग मटेरियल आदि मिलने से हितग्राहियों का जीवन आसान हो जाता है।
भोपाल। प्रदेश में बन रहे छह विकास पथों से 4590 किलोमीटर सड़कों के संपर्क में आने वाले जिलों में विकास का दृश्य पूरी तरह बदल जायेगा। मध्यप्रदेश का अन्य राज्यों से सडक संपर्क बढ़ने के साथ ही आर्थिक विकास और व्यापार में भी तेजी से बढ़ेगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 सितम्बर की तारीख हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक तारीख होगी। आदि गुरू शंकराचार्य की ज्ञान भूमि ओंकारेश्वर में उनकी दिव्य-प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ एकात्म धाम का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य महाराज ने सांस्कृतिक रूप से देश को जोड़ने का कार्य किया।
भोपाल। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने सैर सपाटा से "Riders in the wild" के द्वितीय एडिशन को झंडी दिखाकर रवाना किया। 25 सुपर बाइकर्स भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीम बैठका का भ्रमण करते हुए लगभग 1400 किमी. का फासला तय कर वापिस भोपाल पहुचेंगे। यह सुपर बाइकर्स चंडीगढ़, बडोदरा, अहमदाबाद, नागपुर, मुम्बई, इन्दौर, देवास, एटा इत्यादि शहरों से हैं। इनके द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक से भ्रमण किये जाने का अनुभव है। बी एम डब्लू, डुकाटी, हायाबुसा, हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक से निर्धारित स्थलों का भ्रमण किया जावेगा।
भोपाल। रतलाम जिले की पहली फव्वारा पद्धति से बनी कोटेश्वर इमलीपाड़ा सिंचाई तालाब परियोजना से 2354 किसान परिवार लाभांवित हो रहे हैं। यह महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना लगभग 22 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का सशक्त माध्यम बनी है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है।